एनईपी-2020 के प्रावधानों के अनुसार होगी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा – कुलपति प्रो० एन०के० जोशी

ख़बर शेयर करें

एनईपी-2020 के प्रावधानों के अनुसार होगी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा – कुलपति प्रो० एन०के० जोशी
कुविवि की परीक्षा समिति की बैठक में नीतिगत, प्रक्रियागत एवं छात्रों के व्यक्तिगत आवेदनपत्रों पर लिया गया निर्णय

आज गुरूवार 28 जुलाई 2022 को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो० एन०के० जोशी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परीक्षा अनुभाग के विभिन्न प्रकरणों एवं नई शिक्षा नीति के अनुरूप परीक्षा कार्यक्रम को लेकर चर्चा के लिए 32 मद रखे गए थे जिसमें से नीतिगत, प्रक्रियागत एवं छात्रों के व्यक्तिगत आवेदनपत्रों को परीक्षा समिति के सम्मुख रखा गया जिसमें सम्यक विचारोपरांत परीक्षा समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मिति से निर्णय लिए गए। साथ ही नई शिक्षा नीति का अंगीकरण कर तदनुसार परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान होते ही निर्वाचन आयोग की टीम हुई सक्रिय

इस अवसर पर कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के आधार पर पहली बार कुमाऊँ विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जायेगी एवं एनईपी-2020 के प्रावधानों के अनुसार छात्रों को जिन विषयों का चयन करवाया जायेगा, उनके लिए परीक्षा का स्वरूप निर्धारण करना होगा जैसे प्रश्न-पत्र, मूल्यांकन और परिणाम के बाद अंकसूचियां बनाना। ये सभी काम विशिष्टता से करने होंगे, क्योंकि इसी आधार पर भविष्य में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।

परीक्षा नियंत्रक प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय परीक्षाओं के अंतर्गत विभिन्न व्ययों जैसे यात्रा भत्ता, मानदेय, प्रश्नपत्र निर्माण, परीक्षा केंद्रों का पारिश्रमिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षा आदि शासनादेशानुसार वृद्धि एवं विद्यापरिषद, वित्त समिति एवं कार्यपरिषद के अनुमोदनार्थ प्रेषित किये जाने पर निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें -  एसजेवीएन तथा डीवीसी द्वारा फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन हस्‍ताक्षरित

परीक्षा समिति का सञ्चालन डॉ० रितेश साह द्वारा किया गया। बैठक में कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, प्रो० एल०एम० जोशी, प्रो० आर०के० पांडे, प्रो० अतुल जोशी, प्रो० ए०बी० मलकानी, प्रो० संजय पंत, प्रो० एम०एस० मावरी, प्रो० अमित जोशी, डॉ० अर्चना नेगी साह, डॉ० अशोक कुमार, डॉ० गगनदीप होती के साथ ही राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी, खटीमा, दोसापानी, रामनगर, रुद्रपुर आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page