कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ने संविदा व गेस्ट प्राध्यापकों ने निर्धारित मानदेय व नियमित किए जाने के संबंध में सीएम से की मांग
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( कूटा) के शिष्टमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी श्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी भ्रमण के दौरान फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट के हेलीपैड पर भेट की तथा उन्होंने संविदा तथा गेस्ट प्राध्यापकों को यूजीसी अधिनियम द्वारा निर्धारित मानदेय ₹57700 देने की मांग की तथा 5 वर्ष से अधिक कार्य कर रहे हैं संविदा प्राध्यापकों को नियमित अथवा तदर्थ नियुक्ति देने की मांग की, कहा कि प्राध्यापक 5 वर्षों से अधिक से कार्य कर रहे हैं और कितने प्राध्यापक ऐसे हैं जिन्हें 10 वर्ष से ज्यादा कार्य करते करते हो गए हैं। कूटा ने राजकीय महाविद्यालय के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को टैबलेट के लिए 12,000की राशि उनके खाते में जमा करने का स्वागत किया तथा मांग की कुमाऊं विश्विद्यालय के दोनों परिसर, डी एस बी परिसर नैनीताल तथा सर जे. सी बोस तकनीकी परिसर भीमताल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिल जिससे वह भी लाभान्वित हो सके।कूटा के शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी , कोषाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार संयुक्त सचिव डॉ.प्रदीप कुमार डॉ.ललित मोहन तथा डॉ.जितेंद्र लोहनी इत्यादि शामिल रहे।