उत्तराखंड के ग्यारहवें CM के रूप मे पुष्कर सिंह धामी की मायने -प्रोफेसर भगवान सिंह बिष्ट

ख़बर शेयर करें


आज उत्तराखंड के ग्यारहवें मुख्यमंत्री के रूप मे श्री पुष्कर सिंह धामी की ताज पोशी से उपजे अनेकों प्रश्नों मे ही उनके उत्तर भी अंतरनिहित है.राजनैतिक एवं सामाजिक विश्लेषक श्री पुष्कर सिंह धामी की ताज़ पोशी के मायने समझ रहें है,और उत्तराखंड के भविष्य और भविष्य की राजनीती पर भी विचार कर रहे है. एक आम नागरिक के चश्मे से देखें तो भाजपा आला कमान ने उत्तराखंड जैसे एक हिमालयी पर्वतीय राज्य की बागडोर सीमान्त क्षेत्र के एक सैनिक पुत्र एवं युवा नेतृत्व को सौप कर न केवल युवाओं को प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप मे राज्य सहित राष्ट्र निर्माण मे आगे आने और सम्यक योगदान देने को अभिप्रेरित किया है, बल्कि उत्तराखंड राज्य होने के निहितार्थ को भी स्पष्ट कर दिया है। उत्तराखंड की आत्मा सदियों से पलायन की मार झेल रहे पिछड़े, अभाव ग्रस्त, दुर्गम एवं आपदा ग्रस्त पर्वतीय भू भाग के निवासियों के दिलों मे निवास करती है, इस दृष्टि से जमीन से जुड़े सीमान्त क्षेत्र के युवा हाथों मे राज्य सरकार की बागडोर को सही समय पर उठाया गया सही कदम ठहराया जा सकता है. राज्य के सम्यक विकास हेतु उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य को हित साधना हेतु गढ़वाल एवं कुमाऊं क्षेत्र मे बटा हुआ प्रस्तुत किया जाता रहा है. और क्षेत्र संतुलन एवं जातीय समीकरण के नाम पर इस अखंडित देवभूमि को विभिन्न क्षेत्रीय एवं जातीय खंडो मे खंडित कर सत्ता तथा सुविधा भोगी स्वार्थ समूहों द्वारा अपनी इच्छानुसार परिभाषित कर स्वार्थ सिद्धि की जाती रही है. यह नहीं भूलना चाहिए कि उत्तराखंड के समग्र एवं सतत विकास मे ही प्रत्येक उत्तराखंडी का विकाश एवं खुशहाली निहित है, किसी भी प्रकार का चाहे वही क्षेत्रीय हो या जाति व वर्ग गत, एक तरफ़ा विकास उत्तराखंड जैसे सीमान्त राज्य, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय सीमायें तिब्बत – चीन एवं नेपाल से लगी हैं,हित मे नहीं है. हर दृष्टि से उत्तराखंड का एक राष्ट्रीय महत्व है. आज लम्बे अंतराल के बाद उत्तराखंड को कुमाऊं के सीमान्त क्षेत्र से पुष्कर सिंह धामी के रूप मे एक युवा नेतृत्व मिला है. जो न केवल उत्तराखंड की युवा शक्ति का नेतृत्व करता है बल्कि उत्तराखंड के सीमान्त पर्वतीय क्षेत्रों का भी प्रतिनिधित्व करता है। पुष्कर सिंह धामी की मुख्यमंत्री की ताज़ पोशी के मायने को समझने की आवश्यकता है. उम्मीद यह भी की जानी चाहिए कि वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के सम्मान को बनाये रखते हुऐ, विधायक दल के भीतर सुशिक्षित, युवा एवं ईमानदार जनप्रतिनिधियों को भी अपना हुनर एवं कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा. भाजपा आला कमान ने श्री पुष्कर सिंह धामी की मुख्यमंत्री के रूप मे ताज़ पोशी कर जिस दूर दर्शिता का परिचय दिया है वह स्वागत योग्य है |

You cannot copy content of this page