नैनीताल नगर में 123वां नंदा देवी महोत्सव को लेकर रामसेवक सभा के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित

ख़बर शेयर करें

नैनीताल सरोवर नगरी में 28 अगस्त से होने जा रहे मां नंदा-सुनंदा महोत्सव को लेकर रामसेवक सभा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर रामसेवक सभा महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया 28 अगस्त से 5 सितंबर तक 9 दिवसीय नंदा देवी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जिसको लेकर रामसेवक सभा ने अपनी सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
नैनीताल नगर का यह ऐतिहासिक 123वां नंदा देवी महोत्सव, जो 5 सितंबर तक चलेगा। इस भव्य आयोजन के लिए नगर की प्रतिष्ठित संस्था श्री राम सेवक सभा पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती आ रही हैं, जिसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी हैं। श्री नन्दा देवी महोत्सव का उद्घाटन 28 अगस्त को रामसेवक सभा प्रांगण किया जायेगा। आपको बता दें कि इस बार कदली वृक्ष ग्राम चौपड़ा से लाया जायेगा। 29 अगस्त को कदली वृक्ष का सूखाताल में भव्य स्वागत कर चीना बाबा मंदिर के बाद तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर में स्वागत एवं पूजा अर्चना के बाद विशाल जलूस के साथ-साथ नगर भ्रमण कर सांयकाल मॉ नयना देवी मंदिर में कदली वृक्ष की पूजा की जायेगी। 30 अगस्त को मॉ नन्दा-सुनन्दा मूर्ति का निर्माण किया जायेगा। दोपहर 1 बजे से राम सेवक सभा प्रांगण में स्कूली बच्चों की क्विज प्रतियोगिता एवं लोक गीत प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 31 अगस्त अष्टमी के दिन ब्रहम मूर्हत में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रद्वालुओं द्वारा पूजन कार्यक्रम चलेगा। 31 अगसत से 4 सितम्बर तक प्रतिदिन सांयकाल 6ः30 बजे से पंच आरती, प्रसाद वितरण, रात्रि का देवी  पूजन कर भोग लगाया जायेगा। इस दौरान मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण व तल्लीताल डांट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्कूली बच्चों की झांकी, छोलिया दलों के अलावा स्थानीय महिलाओं का झोड़ा पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। 01 सितम्बर नवमी के दिन प्रातः 10 बजे से दुर्गा सप्तमी पाठ एवं हवन कर दोपहर 1 बजे से कन्या पूजन कार्यक्रम चलेगा। 02 सितम्बर दिन मंगलवार को दोपर 2 बजे से सुन्दरकाण्ड कराया जायेगा। 03 सितम्बर को डीएसए मैदान में महाभण्डारा का आयोजन किया जायेगा। 04 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से नन्दा चालीसा व भजन कार्यक्रम कर, सांय सात बजे नैनी झील में दीपदान कार्यक्रम किया जायेगा। 05 सितम्बर को प्रातः देवी पूजन के बाद दोपहर 12 बजे से नगर में डोला भ्रमण कर सांय ग्वेल्ज्यू मंदिर के निकट मूर्ति विर्सजन किया जायेगा।

इस बार के महोत्सव में मंदिर परिसर में माँ नन्दा-सुनंदा की मूर्ति के साथ सेल्फी ना लेने की अपील की है। वैसे तो पूरे मंदिर परिसर में वीडियोग्राफी व रील बनाना पूर्व से ही वर्जित है। इस दौरान रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह, विमल चौधरी, मुकेश जोशी मंटू, मोहन नेगी, भीम सिंह कार्की, समेत सभा के अन्य लोग मौजूद रहे। 

Ad

You cannot copy content of this page