रिनिशा लोहनी ने खेलो इंडिया विमेंस वूशु स्टेट लीग चैंपियनशिप 2025 में जीता सिल्वर मेडल

ख़बर शेयर करें

जय दुर्गा मार्शल आर्ट्स के वूशु कोच विनोद लखेरा ने बताया की 23 और 24 अगस्त 2025 को खेलो इंडिया वूमेनस वूशु स्टेट लीज जो कि वुशू एसोशिएन आफ उत्तराखंड द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित की गई जिसमें जय दुर्गा मार्शल आर्ट ऐकडमी हल्द्वानी की खिलाड़ी रिनिशा लोहनी ने 🥈 सिल्वर मेडल प्राप्त किया आगे होने वाली नॉर्थ जोन चैंपियनशिप के लिए भी अपनी जगह बनाई। गौरतलब है कि रिनिशा इससे पहले कुल 14 गोल्ड मेडल जीत चुकी है कोच विनोद लखेरा द्वारा बताया गया विनीशा लोहनी में लगातार 5 साल से मार्शल आर्ट के क्षेत्र में मेहनत कर रही है इससे पहले भी उन्होंने स्टेट चैंपियनशिप और नेशनल चैंपियनशिप में कई गोल्ड मेडल जीते हैंऔर उत्तराखंड के साथ ही भारत का नाम रोशन किया उनकी इस उपलब्धि पर विधायक सुमित हृदयेश सांसद अजय भट्ट और जिला प्रशासन के साथ साथ जय दुर्गा मार्शल आर्ट के सभी सीनियर खिलाड़ी और माता-पिता और स्कूल प्रबंधन द्वारा बधाइयां दी गई l

Ad

You cannot copy content of this page