आरटीओ राजीव मेहरा ने राजकीय वाहन चालकों को दी यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी
हल्द्वानी- करोना काल मे नैनीताल जिले मे डयूटी करने वाले राजकीय वाहन चालकों को हल्द्वानी आरटीओ राजीव मेहरा द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री मेहरा ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों की भी विस्तृत जानकारियां दी।
एआरटीओ बिमल पाण्डे ने वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने एव वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने एव दोपहिया वाहनों मे दोनों सवारीयो को हेलमेट पहनने के बारे मे सभी वाहन चालकों को बताया। परिवहन कर अधिकारी कुलवन्त सिह चौहान ने भी अपने यातायात के नियम बताये और राजकीय वाहन चालक संघ के अध्यक्ष रमेश लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरा सिह रावत, कोषाध्यक्ष भगवत सिह बोरा ने अपने अपने विचारे रखे।कार्यक्रम में जिले के सभी वाहन चालकों ने प्रतिभाग किया। जिस मे रमेश लाल, हीरा सिंह, भगवत सिह बोरा, योगेश उपाध्याय, नासीर हुसैन, पूरन राम, हरीश पाण्डे, प्रेम प्रकाश, संजय, रविन्दर लाल कुमार, कुंदन सिंह, शिव लाल, मनोज भट्ट एव अन्य वाहन चालक उपस्थित रहे।