विज्ञान-जीवन का है आधार,जीवन को आसान व सकारात्मक बनाता है -विज्ञान- प्रो.ललित तिवारी

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने कहा है कि विज्ञान जीवन का आधार है ।विज्ञान जीवन को आसान तथा सकारात्मक बनाता है । विज्ञान मस्तिक्स को तार्किक तथा समस्याओं का निदान कराता है । 28 फरवरी का दिन सीवी रमन द्वारा रमन इफेक्ट की खोज के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिवस विज्ञान का शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव तथा शिक्षार्थियों को विज्ञान और नवाचार में समर्पण का दिन है। इस वर्ष 2022 में इसकी थीम ‘सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण’ है. महान वैज्ञानिक सीवी रमन को 1954 में भारत रत्न से भी नवाजा गया तथा वर्ष 1986 से हर साल 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के रूप में मनाते है। 1928 को 28फरवरी को उन्होंने रमन प्रभाव खोजा और 1930 में उन्हें नोबेल प्राइज मिला इसीलिए दिन सीवी रमन द्वारा रमन इफेक्ट की खोज के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तौर पर मनाया जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का अर्थ एवं उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।विज्ञान से विकास की राह में तीव्रता लाना । विज्ञान से अंधविश्वासों का विनाश होता है। विज्ञान और तकनीक को प्रसिद्ध करने के साथ ही देश के नागरिकों को इस क्षेत्र मौका देकर नई ऊँचाइयों को हासिल करना भीइसमें सामिल है।
देश क एवम् विश्व के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार अनिवार्य है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रसार में निश्चित रूप से सहायक है । विज्ञान के द्वारा ही हम समाज के लोगों का जीवन स्तर अधिक से अधिक खुशहाल बना सकते हैं। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए कारगर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 9410965622 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।