वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से प्राप्त की शोध उपाधि
नैनीताल। वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से शोध उपाधि प्राप्त कर ली है। इस शोध अध्ययन में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि नये मीडिया की वजह से प्रिंट मीडिया में समाचारों के संकलन से लेकर उनके प्रस्तुतीकरण, प्रकाशन तथा प्रसार तक काफी आसानी हो गई है। श्री जोशी के नवीन समाचार पोर्टल के साथ-साथ राष्ट्रीय सहारा न्यूज़पेपर के लेख में अद्भुत पत्रकारिता झलकती है । साथ ही मैकेनिकल इंजीनियर भी है, पत्रकारिता में कई पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं।
श्री जोशी की इस सफलता पर उन्हें प्रो. तिवारी के साथ ही परीक्षक देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांति कुंज हरिद्वार के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुखनंदन सिंह, कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डा. महेश आर्य, पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. नीरजा टंडन, पत्रकारिता विभाग की सहायक प्राध्यापक पूनम बिष्ट, शोध छात्र मोअज्जम खान, जशोदा कार्की, सुनील भारती,ं हर्षवर्धन पांडे, किशन व
आदर्श कुमार सिंह एवं विभाग के चंदन कुमार, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी सहित पत्रकारिता एवं अकादमिक क्षेत्र से जुड़े अनेक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।