नैनीताल बैंक की दो दिवसीय वार्षिक रणनीतिक बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
नैनीताल बैंक बोर्ड की वार्षिक रणनीतिक बैठक रामनगर में सम्पन्न हुई जिसमे बैंक प्रबंधन द्वारा बैंक को वर्ष 2028 तक उत्तराखंड का सबसे बड़ा बैंक बनाने के साथ साथ कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर निर्णय लिया गया। बैंक द्वारा जल्द ही ग्राहकों के लिए मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया जायेगा, बैंक को पूर्णतः डिजिटल करने की तरफ कार्य किये जायेंगे, उत्तराखंड एवम् अन्य राज्यों मे शाखाओ का विस्तार किया जायेगा , सीनियर सिटीजन, महिलाओ, सैनिकों एवम् बच्चो के लिए विशेष उत्पादों को भी शुरू किया जायेगा साथ ही साथ व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये नये ऋण उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाया जायेगा। इसके अलावा बैठक में एक जिला दो विशिष्ट उत्पाद शुरू करने का भी फैसला लिया गया है। बैठक में बैंक के चेयरमैन श्री एन.के. चारी, एमडी एवं सीईओ समेत बैंक के अन्य निदेशक अधिकारी आदि मौजूद रहे ।