शमीम दुर्रानी का मुरादाबाद यूपी में ज़ोरदार भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें

रामनगर न्यूज़: भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शमीम दुर्रानी ने (न्यू मदद टाइम्स)हिंदी न्यूज़ पेपर के 19 वीं वर्षगांठ एवं सम्मान समारोह प्रेस क्लब मुरादाबाद में भव्य स्वागत किया गया इस दौरान मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा ने शॉल ओढ़ाकर और मेमोरेंडम ट्रॉफी देकर शमीम दुर्रानी को सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान अपनी आगामी फिल्म कामाक्षी एवं शीहरन के प्रमोशन के लिए मुंबई से आए दिग्गज कलाकार मोती राजपूत (जगीरा) ने अपने जबरदस्त डायलॉग से सभी का मन मोह लिया की ।अध्यक्षता इन्टर कालेज जोया के डायरेक्टर हाजी जीशान अली ने व संचालन सम्पादक हाजी मोहम्मद अहसान अली अब्बासी,और मुख्तयार हुसैन अंसारी ऐडवोकेट द्बारा संयुक्त रूप से किया गया इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि मंसूर उस्मानी,राजन सिंह राज , शमीम दुर्रानी,अल्हर मिर्जा अरशद बेग जियाउर्रहमान, सरदार गुरविंदर सिंह मंचासीन रहे कार्यक्रम में लगभग 125 पत्रकार,डॉक्टर व सामाजिक कार्यकताओ सम्मानित किया गया हाजी अब्दुल वाहिद अब्बासी, सैयद मोहम्मद हाशिम,शिशिर कुमार गुप्ता,जिशान अली, सांसद रुचि वीरा ,डॉ एस टी हसन, मंसूर उस्मानी, जकी हैदर, सहदेव त्रिगुणायत, मुदस्सिर अली, शादाब खान, सैयद अहमद हाशिम, सरदार गुरविंदर सिंह, राजन सिंह राज, मुख्तार हुसैन रामनगर से कलीमुद्दीन चौधरी आदि मौजूद रहे।

Ad

You cannot copy content of this page