श्री रामसेवक सभा कार्यकारिणी की सभा भवन में बैठक हुई संपन्न👉पौष के प्रथम रविवार 15 दिसंबर 24 को अपराह्न 3 बजे होगा होली का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की आज सभा भवन में बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया । बैठक में कार्यकारिणी ने सभी श्रद्धालुओं , सांसद नैनीताल ,विधायक नैनीताल सहित दानदाताओं ,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा नागरिकों को वर्ष के कार्यक्रमों में सहयोग हेतु धन्यवाद किया है । बैठक में तय हुआ कि पौष के प्रथम रविवार 15 दिसंबर 24 को अपराह्न 3 बजे होली का शुभारंभ होगा तथा मिथिलेश पांडे , सतीश पांडे एवं गिरीश भट्ट को इसकी जिम्मेदारी दी गई है । बैठक में मकरसंक्रांति 14 जनवरी 25 को खिचड़ी भोज आयोजित करने तथा बसंत पंचमी 2 फरवरी 25 को सामूहिक उपनयन संस्कार जनेऊ सभा भवन में आयोजित करने तथा शिवरात्रि 25 फरवरी 25 होली महोत्सव 2025 , तथा प्रतिपदा नववर्ष का कार्यक्रम 30 मार्च को आयोजित करने के निर्णय के साथ इन कार्यक्रमों पर चर्चा हुई । बैठक में जनेऊ हेतु पूर्व में सभा भवन में पंजीकरण कराने का निवेदन भी किया गया । बैठक में गिरीश जोशी ,अशोक साह ,बिमल साह ,बिमल चौधरी , राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह , ललित साह ,अनूप शाही, राजेंद्र बजेठा,घनश्याम लाल साह ,प्रॉफ ललित तिवारी उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page