भवाली में छह दिवसीय माँ नंदा देवी महोत्सव का हुआ आगाज

भवाली मे माँ नंदा देवी महोत्सव का सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विधायक सरिता आर्या द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से शुरुआत की गई। इस अवसर पर विधायक सरिता ने कहा कि यह हमारी सांस्कृतिक परंपराएं हैं उन्होंने कहा कि भवानी का माँ नंदा देवी महोत्सव एक ऐतिहासिक मेला है इस अवसर पर महिलाओं के समूह द्वारा स्वागत व शगुन गीत इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ने कहा भवाली माँ नंदा देवी महोत्सव मेला अपने आप में 100 वर्ष से पुराना और ऐतिहासिक है उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजन से समाज में संवाद बनता है उन्होंने माँ नन्दा देवी से प्रदेश के लिए सुख समृद्धि और शांति की कामना की। इस अवसर पर पर कंचन सुयाल, पीयूष नेगी, नरेश पांडे, तरुण जोशी, आयुष कुमार, खष्टी बिष्ट, डॉ उषा तिवारी, प्रगति जैन, वर्षा आर्य, हेमा जोशी, सुनीता शाही सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और भक्त उपस्थित थे।


