“स्पर्श गंगा शिक्षाश्री पुरस्कार-2025 की घोषणा : नौ प्रेरणादायी शिक्षक होंगे सम्मानित

हल्द्वानी: हिमालयन एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी (हर्ड्स) ने शिक्षक दिवस के अवसर पर इस वर्ष के स्पर्श गंगा शिक्षाश्री पुरस्कार-2025 के चयनित नामों की घोषणा की है। यह पुरस्कार गत पाँच वर्षों से उत्तराखंड के उन प्रेरणादायी शिक्षकों और समाजसेवियों को प्रदान किया जा रहा है, जिन्होंने शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
✨ स्पर्श गंगा शिक्षाश्री पुरस्कार-2025
विभिन्न श्रेणियों में चयनित व्यक्तित्व इस प्रकार हैं—
1. शिक्षा में नवाचार (Innovation in Education)
शिक्षण-पद्धति, तकनीकी उपयोग या रचनात्मक प्रयोगों के माध्यम से शिक्षा को सरल, प्रभावी और प्रेरणादायी बनाने वाले शिक्षकों को यह सम्मान।
👉 चयनित व्यक्तित्व : डॉ. ममता आर्या, एसोसिएट प्रोफेसर, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
2. पर्यावरण संरक्षण (Environmental Conservation)
जल, जंगल, जमीन और जैव विविधता की रक्षा कर समाज को पर्यावरण चेतना से जोड़ने वाले प्रयासों के लिए।
👉 चयनित व्यक्तित्व : श्री बीरेंद्र दत्त गोदियाल, सहायक अध्यापक, राजकीय जूनियर हाई स्कूल, पाटुली (थलीसैंण)
3. समाज सेवा (Social Service)
वंचितों और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कार्यों हेतु।
👉 चयनित व्यक्तित्व : श्री धीरेंद्र जोशी, प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज डोकरा, भुजियाघाट, नैनीताल
4. सांस्कृतिक संरक्षण एवं संवर्धन (Cultural Preservation & Promotion)
लोककला, लोकभाषा और पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित कर नई पीढ़ी तक पहुँचाने में योगदान।
👉 चयनित व्यक्तित्व : श्रीमती अनुराधा पांडेय, प्रवक्ता, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कोटाबाग
5. ग्रामीण विकास एवं आजीविका संवर्धन (Rural Development & Livelihood Promotion)
गाँवों में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और टिकाऊ आजीविका मॉडल विकसित करने वाले प्रयासों हेतु।
👉 चयनित व्यक्तित्व : प्रो. जय प्रकाश जायसवाल, विभागाध्यक्ष (आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन), जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर
🏅 स्पर्श गंगा प्रशस्ति पत्र-2025
इसके अतिरिक्त स्पर्श गंगा प्रशस्ति पत्र-2025 हेतु चयनित व्यक्तित्व—
- प्रो. जगमोहन सिंह नेगी, पी.एन.जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर (नैनीताल)
- डॉ. कुवंरपाल सिंह, सहायक प्राध्यापक, राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर
- प्रो. प्रभाकर मणि कला, पूर्व कुलसचिव, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तराखंड
- डॉ. महेंद्र सिंह पंवार, प्रोफेसर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मालदेवता (रायपुर)
📌 हर्ड्स का उद्देश्य और चयन समिति
हर्ड्स के सचिव एवं स्पर्श गंगा अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि चयनित शिक्षकों को यह सम्मान उनके शैक्षिक नवाचार, शोध-कार्य और सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि आगामी 17 दिसम्बर को ‘स्पर्श गंगा दिवस’ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में “स्पर्श गंगा शिक्षाश्री पुरस्कार” हेतु चयनित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और 11,000 रुपये की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा, तथा “स्पर्श गंगा प्रशस्ति पत्र-2025” हेतु चयनित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से विभूषित किया जाएगा।
इस वर्ष की चयन समिति में पर्यावरणविद् व पद्मश्री सम्मानित कल्याण सिंह रावत ‘मैती’, शिक्षाविद् प्रो. अतुल जोशी, सुश्री विदुषी निशंक, प्रो. प्रभाकर बड़ोनी, पर्यावरणविद् डॉ. एस.डी. तिवारी, प्रो. सी.एस. जोशी, डॉ. सर्वेश उनियाल और हर्ड्स के अध्यक्ष श्री के.के. पांडेय शामिल रहे।
🌿 स्पर्श गंगा अभियान से जुड़ा सम्मान
यह पुरस्कार वर्ष 2009 से चल रहे स्पर्श गंगा अभियान से प्रेरित है। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता फैलाना तथा समाज को प्रेरित करना है। गत पाँच वर्षों से यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जा रहा है, जिन्होंने शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा में भी विशिष्ट पहचान बनाई है।










