खास खबर- माघी पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार महाकुम्भ में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
यह हरिद्वार महाकुम्भ का चौथा पर्व स्नान है। मान्यता है कि पौष पूर्णिमा की तरह ही माघी पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं। इस दिन पवित्र गंगा में स्नान करने से काया हमेशा निरोगी रहती है। यह भी मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु स्वयं गंगाजल में निवास करते हैं। इस दिन पवित्र नदी में स्नान और उसके पश्चात् दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में आने वाले दूर-दूर देशों से दर्शन करने के साथ गंगा में स्नान करने वालों की संख्या लाखों में देखने को मिल रही है साथ ही प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां आने वाले पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है थर्मल स्क्रीन के दौरान टेंपरेचर ज्यादा होने में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य परीक्षण को भेजा जा रहा है। यहां पर उत्तराखंड सरकार माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पुलिस प्रशासन, स्वास्थ संबंधी के साथ साफ सफाई का विशेष व्यवस्था की गई है।