बहुचर्चित यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मामले का एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा, देखिये वीडियो…👇

ख़बर शेयर करें

17 नवम्बर को वादी सौरभ जोशी (youtuber) निवासी ओलिविया कालोनी रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर लिखित तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर वादी को धमकी भरा पत्र भेजकर दो करोड़ रूपये की फिरौती की मांग की गयी है और पैसे न देने पर वादी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 399/2024 धारा 308(4), 351(3),351(4) बीएनएस बनाम करन विश्नोई पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना उ0नि0 भुवन सिंह राणा द्वारा सम्पादित की जा रही है।

पुलिस कार्यवाही- उपरोक्त रंगदारी के मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल मामले का खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये गये। जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानीश्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल पंजीकृत अभियोग में उपलब्ध साक्ष्यों एवं वादी की तहरीर के आधार पर आरोपी की सुरागरसी–पतारसी करने हेतु मुखबिर मामूर किये गये तथा वादी को दी गयी धमकी भरे पत्र का मुख्य स्त्रोत ज्ञात कर तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी के ठिकाने का इनपुट प्राप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु एक कुशल योजना बनाकर मात्र 12 घण्टे के अन्दर ही आज 18 नवम्बर को ओलिविया कालोनी के पास गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अरूण कुमार पुत्र पूरन सिहं, निवासी- थानपुर पो0ओ0- डावरी थाना फेजगंज तह0 बिसौली जिला बदायूं उ0प्र0, (उम्र 19 वर्ष)।

तस्दीक– आरोपी की सुरागरसी-पतारसी के दौरान आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गयी तो पुलिस टीम को तस्दीक के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी इससे पूर्व जिला मौहाली के जिरकपुर क्षेत्र में स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। होटल में नौकरी में शिकायत मिलने पर होटल प्रबन्धक द्वारा अभियुक्त को नौकरी से निकाल दिया गया जिस कारण आरोपी ने अधिक पैसा कमाने के लालच में शॉर्टकट ट्रिक अपनाई और यू-ट्यूबर को धमकी देकर पैसे की रंगदारी की गयी ।

गिरफ्तारी टीम–
1- उ0नि0 भुवन सिंह राणा – चौकी प्रभारी मण्डी।
2- उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी – चौकी प्रभारी टीपीनगर ।
3- उ0नि0 संजीत राठौर – प्रभारी एसओजी।
4- हे0कानि0 इसरार नवी – सर्विलांस सैल।
5- हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव – एसओजी।
6- कानि0 चन्दन नेगी – एसओजी।
7- कानि0 अरविन्द बिष्ट – एसओजी।
8- कानि0 ललित मेहरा – कोतवाली हल्द्वानी।

नोट- एसएसपी नैनीताल द्वारा घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को 2500/- रूपये की धनराशि से पुरष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

You cannot copy content of this page