कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2021 के विद्यार्थियों का परीक्षाफल देर शाम हुआ घोषित
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2021 के विद्यार्थियों का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया जा रहा है ।Bachelor of Pharmacy 2nd Semester,Bachelor of Pharmacy 4th Semester,Bachelor of Pharmacy 6h Semester,Bachelor of Pharmacy 4th Semester (L.E.),Bachelor of Pharmacy 6″ Semester (L.E.)
M.Sc. Biotechnology 2nd SemesterMaster of Pharmacy (Pharmaceutics) Final 4th, Semester,Master of Pharmacy (Pharmaceutical Chemistry) Final 4h Semester,Master of Pharmacy (Pharmacognosy) Final 4h Semester,Master of Pharmacy (Pharmacology) Final 4th Semester,M.Sc. Ag (Agronomy) 2nd Semeste कक्षाओं में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर/महाविद्यालय/संस्थानों में पंजीकृत विद्यार्थी जिनके द्वारा
परीक्षा आवेदन पत्र भरा गया था, का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kunti.net के माध्यम से घोषित
किये जा रहे हैं। उक्त विषय एवं सेमेस्टर से सम्बन्धित विद्यार्थी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net/student/Student में लॉग इन करने के पश्चात अपना अनुक्रमांक/पंजीकरण संख्या/ईमेल अथवा
मोबाईल नम्बर एवं पासवर्ड के साथ अपने अंकाउण्ट में लॉगिन कर अपने पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओ०टी०पी० के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त परिसर/महाविद्यालयों के लॉगिन अकाउण्ट पर भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया जा रहा है। जो विद्यार्थी कतिपय कारणों से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं वे अपने परिसर/महाविद्यालय से सम्पर्क कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोका गया है।