राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत अल्मोड़ा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अध्यनरत छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के लिए दिलवाई गई शपथ

ख़बर शेयर करें


राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत, अल्मोड़ा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अध्यनरत छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ० प्रकाश चंद्र जांगी ने कहा कि नशा जो है हमें अंधकार की ओर ले जा रहा है जिससे हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य खराब हो रहा है और हम अपने आप को बीमार कर रहे हैं अतः हमें इस नशे से दूर रहना है चाहे वह किसी भी प्रकार का नशा हो अगर हम नशे से दूर रहेंगे तो अपने भविष्य को अपने करियर को एक मुकाम तक पहुंचा सकते हैं अन्यथा हमें चिकित्सक के पास मनोचिकित्सक के पास रोज जाकर अपना इलाज करवाना पड़ेगा और हम बीमार ही होते रहेंगे किसी भी कार्य को करने में हमारा मन नहीं लगेगा।
हम सबको एक साथ मिलकर न केवल अपने परिवार, समाज बल्कि संपूर्ण देश को नशा से मुक्त करना है। जिससे हमारे देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाला नुकसान हमारी कल्पना से कहीं अधिक घातक और जानलेवा होता है। आज भारत जैसे देश में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्याओं में से एक है।
अतः हम सभी युवाओं को इस नशे से दूर रहना है और अपने जीवन को एक नए मुकाम नई मंजिल तक पहुंचाना है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शीतलाखेत बाजार के निवासियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए एक जन जागरूकता रैली का आयोजन भी किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० ललन प्रसाद वर्मा ने कहा कि नशा हमारे लिए अभिशाप बन रहा है और हम इससे दूर रहें।
नशा मुक्ति एक महत्वपूर्ण समस्या है जो समाज में अधिकतर व्यक्तियों को प्रभावित करती है। यह स्वास्थ्य, परिवार और आर्थिक स्थिति को खतरे में डाल सकती है। नशे के कारण व्यक्ति निरंतरता और सामाजिक दूरी महसूस करता है। नशा के सेवन से कई प्रकार की खतरनाक बीमारियां होती है जैसे मुंह का कैंसर, लीवर का खराब होना, फेफड़े का कैंसर, दिल का कैंसर…. इत्यादि नशा मुक्ति के लिए शिक्षा, जागरूकता, और सही दिशा-निर्देशन की आवश्यकता है। सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों की सहयोग भी महत्वपूर्ण है ताकि नशे के प्रति जनसंवाद और प्रतिबद्धता बढ़ सके। नशा मुक्ति से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है जो समृद्धि, सुरक्षा और सामाजिक ताकत को बढ़ावा देगा।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० ललन प्रसाद वर्मा प्रो० अनुपमा तिवारी डॉ० प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ० दीपिका आर्या डॉ० दिवाकर टम्टा डॉ० खीमराज जोशी विनोद रतन, रमेश राम आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page