शहीद श्रीमती हंसा धनाई जी के स्मारक स्थल आदि स्थानों में चलाया स्वच्छता अभियान
शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा धारमंडल टिहरी गढ़वाल की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित किए गए विशेष शिविर के तृतीय दिवस का प्रारंभ स्वच्छता प्रतिज्ञा के साथ हुआ। तृतीय दिवस में समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया। जिसके अंतर्गत स्वयंसेवियों द्वारा संपूर्ण गांव में सार्वजनिक स्थलों पर जैसे मंदिर, चौराहा, शहीद श्रीमती हंसा धनाई जी के स्मारक स्थल आदि स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बौद्धिक सत्र में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा एनएसएस कार्यक्रम की महत्ता पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ आराधना बंधानी द्वारा बौद्धिक सत्र से संबंधित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा समूहवार प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में ग्राम बंग़द्वारा के पूर्व प्रधान श्री जय सिंह पवार, एन एस एस कार्यक्रम सदस्य श्री जितेंद्र शाह एवं डॉ सुमिता पवार उपस्थित रहे।