एन0सी0सी 79 वाहिनी नैनीताल के दस कैडेट दिखाएंगे राजपथ पर अपनी प्रतिभा का कौशल

ख़बर शेयर करें

तीस दिनों के कड़े अभ्यास व कठोर प्रशिक्षण वाले उत्तराखंड निदेशालय के प्री-आर०डी०सी प्रशिक्षण शिविर रानीबाग से कुल 127 चयनित बहुमुखी प्रतिभावान कैडेट गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। ग़ौरतलब है कि इस वर्ष कैडेटों के चयन व प्रशिक्षण का उत्तरदायित्व 79 उत्तराखंड वाहिनी नैनीताल को सौंपा गया था। कमान अधिकारी राजेश कौशिक ने कैडेटों के प्रशिक्षण व चयन पर संतोष व हर्ष व्यक्त किया तथा चयनित दल को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस दल में दस कैडेट 79 उत्तराखंड वाहिनी नैनीताल के भी चयनित हुए हैं जिसमें डीएसबी कैंपस, नैनीताल के पाँच, ग्राफिक ऐरा का एक, राजकीय महाविद्यालय रामनगर के तीन व राजकीय इण्टर कॉलेज धमोला का एक कैडेट गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न विधाओं यथा कर्तव्यपथ, प्रधानमंत्री रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गार्ड ऑफ़ ऑनर, यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के लिए सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में राजधानी दिल्ली में प्रतिभाग करेंगे। दल को अनुभवी सहायक एन०सी०सी अधिकारी कैप्टन पंकज जैन के दिशानिर्देशन में शुक्रवार को रवाना किया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर पाकेश चौहान, सूबेदार महेश चंद्र पांडे सहित समस्त पी०आई स्टाफ तथा सहायक एन०सी०सी अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस के प्रतिभागी दल को शुभकामनाएं दी हैं।

You cannot copy content of this page