कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के बदलाव को लेकर किया निर्णय
विगत दिवस उत्तराखण्ड में भारी वर्षा के दृष्टिगत प्राकृतिक आपदा व राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हुए है। जिस कारण विद्यार्थियों का निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र में पहुँच पाना कठिन है। उक्त के दृष्टिगत माननीय कुलपति जी के मौखिक आदेशों के अनुपालन में विश्वविद्यालय की 21. 22 एवं 23 अक्टूबर को होने वाली सभी परीक्षाओं को व्यापक छात्रहित मे स्थगित किया जाता है। 25 अक्टूबर से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम में अनुसार यथावत आयोजित की जायेगी। उक्त तीन दिवसों की परीक्षा का सशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वैबसाईट के माध्यम से पृथक से शीघ उपलब्ध कराया जायेगा।