डी एस बी परिसर नैनीताल के विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवम संकायाध्यक्ष प्रो. एससी सती को उनके अवकाश प्रप्ति होने पर दी भावभीनी विदाई

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर नैनीताल के विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष एवम संकायाध्यक्ष प्रो. एस सी सती को उनके अवकाश प्रप्ति होने पर भावभीनी विदाई दी गई।इसके लिए आयोजित विदाई समारोह में उनको पुष्प गुच्छ,मफलर, शॉल उड़ाकर एवम गणेश जी की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया ।प्रो.सती के 151शोध पत्र ,6पुस्तके एवम 15 शोध छात्र उनके निर्देशन में पी एच डी कर चुके हैं,उन्होंने पदम के 8नई प्रजातियों की खोज कर विज्ञान को दी हैं। तथा दर्जनों राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभाग किया है। प्रो.सती ने राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल तथा डी एस बी परिसर नैनीताल से शिक्षा प्राप्त की है।आज संपन्न हुए कार्यक्रम में प्रो. वाई एस रावत,प्रो.एस एस बर्गली, डॉ.किरण बर्गली, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.प्रभा पंत, जगदीश पपने ,अमरेंद्र त्रिपाठी ने विचार रखे ।कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी ने किया।कार्यक्रम प्रो.सती को पदम का भेट किया गया,समारोह में विभाग के न्यूज लेटर का विमोचन भी किया गया जिसमे शोध लेख समाहित किए गए है।कार्यक्रम में विभाग के कर्मी,शोध छात्र/छात्रा तथा एम एस सी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में प्रो.सती के शोध क्षेत्रों ने वीडियो के माध्यम से लघु फिल्म भीं प्रस्तुत की तथा अपनें अनुभव सांझा किए

You cannot copy content of this page