जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज ने जिला कारागार में जिले में संचालित “मानवता के उत्तर जीवन हेतु वृक्षों का महत्व के दौरान ” किया वृक्षारोपण
नैनीताल- माननीय उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदया/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज बीनू गुलियानी द्वारा नैनीताल स्थित जिला कारागार में जिले में संचालित “मानवता के उत्तर जीवन हेतु वृक्षों का महत्व के दौरान ” वृक्षारोपण किया गया।
जिसके तहत सर्वप्रथम कारागार में उपस्थिति बन्धियो से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारियां ली गई तथा बन्धियो को बताया की विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आवेदन दे सकते है । तत्पश्यात जिला कारागार के समीप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलियानी द्वारा वृक्षारोपण किया गया किया गया, व विद्वान अधिवक्ता लीगल एड डिफेंस काउंसल सोहन तिवारी , जेल अधीक्षक श्री संजीव सिंह ह्यांकि व अन्य कर्मियों द्वारा जिला कारागार के आस पास वृक्षारोपण किया गया जिसमें फलदार छायादार वृक्ष लगाए गए तथा,उनकी देखभाल के लिए जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित गया कि समय-समय पर वृक्षों का सही प्रकार रखरखाव करें। वृक्षारोपण में प्राविधिक स्वयंसेवक श्री यशवंत कुमार, मनोज बलसुनी ,महेंद्र बोहरा , प्रदीप सिंह इत्यादि कारागार कमी मौजूद रहे ।। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशों पर व जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष महोदया के मार्गदर्शन में वन विभाग एवं वन अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत 3 जुलाई को रानी बाग अनुभाग के क्षेत्र में उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए। 4 जुलाई को बढ़ाना रेंज नगर पालिका क्षेत्र नारायण नगर में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बना अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया । 5 जुलाई को वन विभाग द्वारा राती घाट राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अध्यापकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया। वह भवाली स्थित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के एनसीसी एनएसएस के छात्रों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।