इलेक्ट्रिशियन ही निकला चोर, इलेक्ट्रिशियन और उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल – 29 अक्टूबर को वादी मुकदमा प्रकाश चन्द्र नैनवाल पुत्र स्व0 केशव दत्त नि0 ग्राम पवलगढ बैलपडाव द्वारा थाना कालाढूंगी में तहरीर दी गई कि 24 अक्टूबर की रात्रि मे उनके घर के बाहर खडी अल्टो कार सं0 UK06J0848 को अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा थाना कालाढूंगी में अभियोग दर्ज किया गया। चोरी का खुलासा करने हेतु टीमें गठित की गई और वाहन की तलाश हेतु पुलिस टीमों को विभिन्न क्षेत्रो में रवाना किया गया। पुलिस टीमो द्वारा CCTV कैमरो का अवलोकन, सुरागरसी पतारसी के आधार पर वादी के घर में इलैक्ट्रैशियन का काम करने वाले मनीष गोस्वामी और उसके दोस्त आकाश चन्द्रा पुत्र राम प्रसाद चन्द्रा नि0 ग्राम सुतैया खास थाना फतेहगंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष हाल पता कोटाबाग कालाढूंगी को मय वाहन उपरोक्त के ग्राम गैबुआ से दिनांक 29.10.2023 को समय 21.05 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछताछ पर अभियुक्त मनीष गोस्वामी द्वारा बताया गया कि इलैक्ट्रिशियन का काम करने के दौरान उसने प्रकाश नैनवाल के घर से आल्टो कार की चाबी उठा ली थी। अल्टो कार अक्सर उनके घर के बाहर खडी रहती थी पैसे की तंगी के कारण मनीष गोस्वामी द्वारा कार को चोरी करने की योजना बनाते हुये योजना में अपने साथियों को शामिल करते हुये 24 अक्टूबर की रात्रि करीब 10.30 बजे वादी के घर के सामने से कार को चोरी कर रामनगर काशीपुर होते हुये ग्राम हरियावाला में खाली पडे एक प्लाट में खडी कर आये थे। जब मनीष गोस्वामी को पता चला कि वादी मुकदमा ने इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट कर दी है और पुलिस उन लोगो को ढूंढ रही है तो पकडे जाने के डर से और मामले को ठंडा करने के लिये गाडी को 29 अक्टूबर को वापस लाकर वादी के घर के आसपास खडी करने की योजना थी। जिन्हें बीती शाम पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।