राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के फार्मेसी विभाग के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के छात्र – छात्राओं ने फाइन बायोटिक फार्मा लिमिटेड में किया शैक्षिक भ्रमण
नैनीताल :- 6 अप्रैल 2024 को राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के फार्मेसी विभाग के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के छात्र – छात्राओं ने रुद्रपुर स्थित फाइन बायोटिक फार्मा लिमिटेड सेक्टर 3 सिडकुल में शैक्षिक भ्रमण किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एंटीबायोटिक ड्राई पाउडर इंजेक्शन से संबंधित कच्चे माल की खरीद से लेकर परीक्षण, तैयार उत्पादों के निर्माण और पैकिंग तक विभिन्न प्रक्रियाओं और प्रणालियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही छात्र- छात्राओं ने उत्साह पूर्वक व्यवहारिक कामकाजी माहौल का अनुभव प्राप्त किया। कंपनी के मालिक वेद प्रकाश तथा उनके स्टाफ सदस्यों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। इस भ्रमण में प्रधानाचार्य आनंद सिंह बिष्ट राजकीय प्राथमिकता नैनीताल के निर्देशन में तथा प्रतिभा आर्य विभागाध्यक्ष फार्मेसी, प्रतिभा आर्य विभाग का अध्यक्ष बेसिक साइंस, महेश जोशी कार्यशाला अनुदेशक व राधा नेगी लैब अटेंडेंट के नेतृत्व में 72 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभा कर इस भ्रमण में समद्ध व शिक्षाप्रद बनाया।