सुनो उत्तराखंड के लाल, कीजो छोटा सा यह काम, तुम जाकर दे आना 19 को मतदान

ख़बर शेयर करें

अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका विषय था चैत्र मास नव संवत्सर और मतदान ।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित आगंतुक कवियों के द्वारा अपनी अपनी प्रतिनिधि रचनाएं प्रस्तुत की कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील पाठक के द्वारा की गई कार्यक्रम की संयोजक पुष्प लता जोशी ने बताया कि, नवोदित एवं स्थापित कवियों के द्वारा नव संवत्सर एवं लोकतंत्र के महापर्व पर आधारित कविता पाठ किया गया।
आज की उपस्थित कवियों ने सुहानी पंत सिद्धि सिंबल ध्रुव आरोही अमृता पांडे गौरी शंकर कांडपाल गुंजन, लता पंत, सुनील पाठक, मंजू पांडे उदिता, बिमला जोशी, गुंजन जोशी, त्रिवेंद्र जोशी, रमेश चंद्र द्विवेदी ने अपनी अपनी रचनाओं से नव संवत्सर का अभिनंदन किया एवं लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर मतदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन विपिन पंत तथा विनायक जोशी ने किया।

सुनो उत्तराखंड के लाल, कीजो छोटा सा यह काम, तुम जाकर दे आना 19 को मतदान। वोट दो, वोट दो, 19 अप्रैल वोट दो के संदेश के साथ स्वीप नैनीताल के सह समन्वयक गौरीशंकर काण्डपाल के द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश के साथ-साथ आने वाली 19 अप्रैल को वोट देने की अपील की गई ।

You cannot copy content of this page