कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु स्नातक के प्रथम सेमेस्टर/वर्ष में पंजीकरण के पश्चात प्रवेश की अंतिम हुई तिथि 23 अगस्त
कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु अपने परिसरों/सम्बद्ध महाविद्यालयों की विभिन्न
कक्षाओं/पाठ्यक्रमों (स्नातक/स्नातक स्तर के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों) के प्रथम सेमेस्टर/वर्ष में प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रिया शीघ्र सम्पादित की जानी आवश्यक है। सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में
सम्पादित कर सम्बन्धित कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने के दृष्टिगत् मा. कुलपति के निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न कक्षाओं/पाठ्यक्रमों (स्नातक/स्नातक स्तर के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों) में प्रवेश हेतु व्यापक
छात्रहित में ऑनलाईन पंजीकरण कराये जाने की अन्तिम तिथि दिनांक 23 अगस्त निर्धारित की गयी है।
प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यार्थियो को पंजीकरण हेतु विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kunainital.ac.in के माध्यम से
रू0 50.00 ऑनलाईन पंजीकरण शुल्क जमा करना आवश्यक है। पंजीकरण शुल्क जमा करने के उपरान्त अभ्यर्थियों को ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे द्वारा प्रदत्त ट्रान्जेक्शन नम्बर तथा जन्मतिथि के माध्यम से लॉग-इन करके पंजीकरण आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। सम्बन्धित अभ्यर्थी प्रवेश हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि 23 अगस्त तक प्रवेश हेतु अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र आवश्यक रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में किसी भी परिसर/महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पंजीकरण किया जा चुका है तथा जिनके द्वारा अपनी समस्त सूचनाओं {अर्हता कक्षा (इन्टरमीडिएट अथवा स्नातक) के अंकों का विवरण इत्यादि) को पोर्टल में अपडेट नहीं किया गया है वे भी अनिवार्य रूप से निर्धारित अन्तिम तिथि तक अपने पंजीकरण आवेदन पत्र को समस्त सूचनाओं सहित अपडेट करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि 23 अगस्त के उपरान्त प्रवेश हेतु नवीन आवेदन अथवा आवेदन पत्र को अपडेट किया जाना सम्भव नहीं होगा।