होली महोत्सव के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, देखिये वीडियो में कैसे ?
जिला निर्वाचन की स्वीप टीम के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के विभिन्न माध्यम अपनाए जा रहे हैं।
जा रहे हैं।
स्वीप टीम की जिला कोर कमेटी के सदस्य गौरी शंकर काण्डपाल ने बताया कि, मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न महिला समूह के द्वारा हर वोट जरूरी है, मतदान सबका अधिकार है, कोई मतदाता ना छूटे, वोट करेगा नैनीताल जैसे संदेश के माध्यम से जन-जन को जागरूक करने की अपील की।
महिला समूह में आए हुए राधा और कृष्ण के द्वारा वोट अपील की गई जिसमें उनके द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक से आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने और लोकतंत्र के महापर्व को मजबूत करने का संदेश दिया।
स्वीप टीम के सदस्य डॉक्टर प्रदीप उपाध्याय के द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश एवं संकल्प पत्र के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया गया।