व्यापारिक प्रतिष्ठानों की झांप व प्रोजेक्शन के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी, महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने नैनीताल शहर मल्लीताल स्थित बड़ा बाजार, बीच वाली बाजार, जय लाल साह एवं आसपास स्थित बाजार, मालरोड , इंदिरा मार्केट सहित समस्त बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों हेतु झांप/प्रोजेक्शन के लिए नगर पालिका परिषद् नैनीताल अधिशासी अधिकारी आई ए एस राहुल आनंद से विगत सस्ता झांप/ प्रोजेक्शन संबंधित मांग की गयी थी। इसको ध्यान में रखते हुए मल्लीताल स्थित बड़ा बाजार, बीच वाली बाजार, जयलाल साह एवं आसपास स्थित बाजार, माल रोड़, इंदिरा मार्किट आदि स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों जिनमें कि रेस्टोरेंट, कपड़े, रेडीमेड गारमेण्ट, हार्डवेयर, राशन, सब्जी, ग्रोसरी आदि के साथ अन्य सामग्री का कारोबार कई वर्षो से करते आ रहे है। जिसपर मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी व महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को अवगत कराया गया की वर्षभर अलग-अलग ऋतुओं में विशेषकर अतिवृष्टि, धूप एवं बर्फबारी के मौसम में प्रतिष्ठानों में न केवल बरसात का पानी प्रवेश कर जाता है बल्कि तिरछी बौछारों के कारण कपड़े एवं अन्य माल पूर्णतया खराब हो जाता है, जिसके चलते व्यापारी आर्थिक नुकसान झेलने पड़ता है, श्री नेगी ने बताया की पूर्व में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में उपलब्ध स्थान के अनुरूप झांप लगाने की अनुमति नगर पालिका द्वारा नियमानुसार प्रदान की गयी थी, जिसके सापेक्ष पालिका द्वारा वार्षिक आधार पर कर वसूला जाता था। मल्लीताल स्थत बड़ा बाजार, बीचवाली बाजार, जय लाल साह एवं आसपास स्थित बाजार,माल रोड़, इंदिरा मार्केट सहित समस्त बाजार में आवश्यकता एवं नगर पालिका बाव्य लाज के अनुरूप झांप/ प्रोजेक्शन की अनुमति प्रदान के लिए कहा। जिससे व्यापारियों को इस तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर नगर पालिका की प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्र व मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन नेगी, महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे।

You cannot copy content of this page