राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक हल्द्वानी, रामनगर, मोटाहल्दू ,कालाढूंगी के क्षेत्रों में चलाया जायेगा सक्रीय श्रयरोगी खोजो अभियान
डॉ रश्मि पंत, ए0सी0एम0ओ0 एवं डॉ राजेश ठकरियाल वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी नैनीताल द्वारा हरी झंडी दिखाकर आज दिनांक 29नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रीय श्रयरोगी खोजो अभियान जो दिनांक 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2022 तक हल्द्वानी, रामनगर,मोटाहल्दू कालाढूंगी के स्लम क्षेत्र में चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत आशा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर टीवी के लक्षणों, जैसे वजन का कम होना, लगातार शाम को बुखार आना, भूख न लगना 2 सप्ताह से अधिक की खांसी, सहित टी0 बी0 से बचाव की जानकारी दी जाएगी तथा संभावित व्यक्तियों के बलगम के नमूने जांच हेतु लिए जाएंगे एवं धनात्मक आने पर निशुल्क ईलाज किया जाएगा।
उक्त अभियान के तहत प्रत्येक आशा को ₹10 प्रति घर एवं बलगम धनात्मक आने पर ₹500 दे होगा।