योग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बालक एवं बालिका वर्ग की योगासन प्रतियोगिता हुई संपन्न

ख़बर शेयर करें

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में द्वितीय दिवस वार्षिक क्रीडा समारोह के अंतर्गत प्रातः काल योग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में योगासन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग संपन्न हुई । जिसमें बालक वर्ग में क्रमश: जतिन बी. एससी प्रथम वर्ष, समीर बी.एससी प्रथम वर्ष, शुभम नौटियाल बी.एससी प्रथम वर्ष, प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया । जबकि बालिका वर्ग में कुमारी तक्षशिला बी.एससी प्रथम वर्ष ,कुमारी कसक नौटियाल बी.एससी तृतीय वर्ष , कुमारी रूपा बी.ए . प्रथम वर्ष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया और इस अवसर पर डॉ अशोक अग्रवाल जी ने कहा कि योग हमारे शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।अतिथि के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ के मुख्य वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. चित्रांगद सिंह राघव ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेल से समाज व राष्ट्र को आगे ले जाया जा सकता है, इसी क्रम में महाविद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि खेल वह गतिविधि है जो व्यक्ति को उच्च स्तर की क्षमता के साथ और अधिक सक्षम बनाता है। नई शिक्षा प्रणाली में शिक्षा को और अधिक व्यवहारिक बनाने के लिए खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बना दिया गया है। खेल प्रतियोगिताओं में क्रमशः बैडमिंटन बालिका वर्ग में कुमारी तक्षशिला बी.एससी. प्रथम वर्ष विजेता एवं कसरत नौटियाल बी.एससी. तृतीय वर्ष उपविजेता रही ।जबकि बालक वर्ग में सुमित कुमार बी.एससी. प्रथम वर्ष विजेता ,सुमित चंद रमोला बी.एससी. प्रथम वर्ष उपविजेता रहे । कबड्डी बालिका वर्ग में बी.ए. प्रथम वर्ष विजेता तथा बी.एससी. प्रथम वर्ष उपविजेता रही। वॉलीबॉल बालक वर्ग में बी.ए. प्रथम वर्ष विजेता एवं बी.एससी. तृतीय वर्ष उपविजेता रहे कैरम प्रतियोगिता बालक वर्ग में युवराज सिंह बी.ए .प्रथम वर्ष विजेता कुलदीप कुमार बी.एससी . प्रथम वर्ष उपविजेता रहे ।जबकि कैरम बालिका वर्ग में कुमारी आस्था बी.एससी. प्रथम वर्ष विजेता, कुमारी कृष्णा बी.एससी. द्वितीय वर्ष उपविजेता रही ।शतरंज प्रतियोगिता बालक वर्ग में सुमित रमोला बी.एससी. प्रथम वर्ष विजेता, आशीष भंडारी बी.ए .प्रथम वर्ष उपविजेता रहे ।शतरंज प्रतियोगिता बालक बालिका वर्ग में अदिति उनियाल बी
एससी. तृतीय वर्ष विजेता एवं दिव्य रतूड़ी बी.एससी. तृतीय वर्ष उपविजेता रहे ।यह सभी प्रतियोगिताएं वार्षिक क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिवस संपन्न हुई। महाविद्यालय प्राध्यापक महिला वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में डॉक्टर कृष्णा डबराल विजेता एवं श्रीमती हिमानी रमोला विजेता प्रथम दिवस के विजेता रहे एवं श्री कौशल के बीच खेला जाएगा। द्वितीय दिवस में लंबी कूद बालक वर्ग में जितेंद्र ,गोपीचंद भंडारी, आदेशपाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में तक्षशिला चौहान ,रूपा ,प्रीति ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद बालिका वर्ग में रूपा, प्रीति ,जागृति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया ।चक्का फेंक बालक वर्ग में आदेशपाल ,विवेक सिंह ,जितेंद्र ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के द्वितीय दिवस क्रीडा समारोह में गंभीर पाल सिंह परमार संवाददाता अमर उजाला अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महाविद्यालय के क्रीडा समारोह के द्वितीय दिवस पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page