मल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जनपद के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य व अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखी अपनी समस्या
मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने अपने पदाधिकारियो के साथ आज गुरूवार को जनपद के प्रभारी मंत्री श्री यशपाल आर्य व अपर जिलाधिकारी को वर्षाकाल के दौरान विगत दिवस अतिवृष्टि के चलते न्यू पालिका मार्केट फ्लैट मल्लीताल में राजभवन जाने वाले मोटर मार्ग से निरंतर भू-कटाव एवं पत्थर गिरने की बात की जानकारी देते हुए कहा कि राजभवन मार्ग में न केवल पत्थरों के गिरने से स्थिति चिंताजनक हो गई है बल्कि वहां पर स्थित विशालकाय पेड़ भी नीचे की ओर लटक कर गिरने की कगार पर हैं, यदि इन लटकते पेड़ों को
तत्काल नहीं हटाया गया तो निश्चित ही न्यू पालिका मार्केट सहित तिब्बती मार्केट के प्रतिष्ठानों में भी भारी क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता हैं। जहां एक ओर कोविड-19 के चलते व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी वही कोविद के चलते उत्पन्न हुई स्थिति के कारण प्रभावित दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी हैं, इसलिये प्रभावित स्थानीय दुकानदारों को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता
उपलब्ध करवाने की मांग की। श्री नेगी कहा कि ने राजभवन मार्ग में निरंतर भू-कटाव की इस समस्या के निस्तारण हेतु जियोलॉजिस्ट दल से तकनीकी पहलुओं का आकलन करवाकर दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक कार्य योजना बनाने की नितांत आवश्यकता हैं, अल्पकालिक व्यवहारिक योजना के निर्माण से प्रभावित स्थानीय व्यवसायी पुनः व्यवसाय संचालित कर सकेंगे। परिस्थिति के चलते उत्पन्न हुई इस भयावह स्थिति के निस्तारण हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर स्थानीय व्यापारियों को अनुग्रहित करने को कहा।