नैनीताल विधानसभा-58 के अन्तर्गत तैनात समस्त उड़न दस्ते की टीम के साथ रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन ने ली महत्वपूर्ण बैठक, आचार संहिता को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें

सामान्य विधानसभा चुनाव-2022 में विधानसभा-58 नैनीताल अन्तर्गत तैनात समस्त उड़न दस्ते की टीम के साथ आज मंगलवार 11 जनवरी को संयुक्त मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रतीक जैन, विधानसभा-58(अ.जा.) नैनीताल द्वारा बैठक की गयी। बैठक में रिर्टनिंग ऑफिसर 58-नैनीताल द्वारा पूर्व से तैनात उड़न दस्ते की टीम को उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रत्येक दिवस तीन-तीन उड़न दस्ते की टीम द्वारा नियमित समय अन्तराल (प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक एवं रात्रि 8 से प्रातः 8 बजे तक) विधानसभा- 58 क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर वर्तमान में लागू आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा-58 क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण के दौरान उड़न दस्ते की टीम यदि किसी व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के विरूद्व नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाय जिस हेतु उड़न दस्ते की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। आदर्श आचार संहिता के दौरान भ्रमण हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले वाहन में स्थापित सार्वजनिक पता सूची द्वारा आदर्श आचार संहिता और सामान्य विधानसभा चुनाव- 2022 के दौरान आमजनता/स्थानीयों को कोविङ-19 मानकों का अनुपालन किये जाने हेतु जागरूक किया जायेगा। अतिरिक्त आम नागरिक द्वारा भी क्षेत्रान्तर्गत हो रहे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल/माध्यम से राष्ट्रीय शिकायत निवारण प्रणाली। 1950 वोटर लाइन से शिकायत दर्ज की जा सकती है। शिकायत पर उड़न दस्ते की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पंहुचकर शिकायत का निस्तारण/आवश्यक कार्यवाही करते हुए रिर्टनिंग ऑफिसर को अवगत कराया जायेगा। समस्त कार्यों के दौरान उड़न दस्ते की टीम के साथ वीडियोग्राफर भी तैनात जायेगा। जिसके द्वारा समस्त कार्यों के दौरान वीडियोग्राफी भी की जायेगी।

You cannot copy content of this page