उत्तराखण्ड के राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अस्थायी प्राध्यापकों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख रखी अपनी मांग
उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अस्थाई प्राध्यापकों के शिष्टमंडल ने टनकपुर के कैंप कार्यालय में शुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से शिष्टाचार भेंट की और अपनी मांगों से पुनः अवगत कराया l जिसमें राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अस्थायी प्राध्यापक के पदों को रिक्त न मानते हुए भरा माना जाये और विनियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक यू0जी0सी0 नियमानुसार 57 हजार 700 रुपये मासिक मानदेय प्रदान करने की मांग रखी l जिसकी घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत जी द्वारा जनवरी माह में कर दी गई थी l जिस पर अभी तक कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा अस्थाई प्राध्यापकों को इस संबंध में शीघ्र सकारात्मक कार्यवायी करने का भरोसा दिलाया है। जिसमें अस्थाई प्राध्यापकों के शिष्टमंडल डॉ0 ज्योति अग्रवाल, डॉ0 संध्या भट्ट, डॉ0 गगनप्रीत सिंह, डॉ0 सोनिका, डॉ0 होशियार, डॉ0 बृजेश यादव, डॉ0 रोमा गुहा, डॉ0 हेमा पांडे, डॉ0 पिंकी भट्ट, डॉ0 आशीष उपाध्याय एवं डॉ0 के.एन. जोशी के साथ अन्य अस्थाई प्राध्यापक शामिल रहे।