श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा राम वन गमन की लीला में इन कलाकारों ने किया शानदार अभिनय, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

नैनीताल श्री रामलीला कमेटी राम सेवक सभा द्वारा आयोजित इस वर्ष की रामलीला नवरात्र के अवसर पर 6 अक्टूबर को विशेष रूप से रंगमंच की तर्ज पर चतुर्थ दिवस रामवन गमन की लीला का मंचन किया गया। भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को वनगमन के दृश्य को देखकर सभी अयोध्यावासी भावविह्वल हो गए। आयाम मंच नैनीताल के कलाकारों ने निषाद मिलन का मंचन किया जिसमें भीम सिंह कार्की व विमल चौधरी ने अपने अभिनय से दर्शको का मन मोह लिया। उत्कृष्ट गायन कैलाश जोशी द्वारा किया और तबले पर राहुल जोशी रहे। इस आयोजन की खासियत यह होगी कि इस बार जो इस रामलीला को अन्य आयोजनों से अलग और अनूठा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा आयोजित श्री राम लीला महोत्सव में राम अनुरागी भक्तो द्वारा बेहतरीन अभिनय किया जा रहा है जहा एक तरफ महिला कलाकार उत्कृष्ट अभिनय कर रही है वही चतुर्थ दिवस रामवन गमन की लीला का मंचन किया गया आयाम मंच नैनीताल के कलाकारों ने निषाद मिलन का मंचन किया जिसमें भीम सिंह कार्की एवम विमल चौधरी ने अपने अभिनय से दर्शको का मन मोह लिया दोनो का यह अभिनय 29 वर्षों से किया जा रहा है । बिमल चौधरी श्री राम सेवक सभा के प्रबंधक है तो भीम सिंह कार्की सभा के कार्यकारिणी सदस्य है तथा कलाकारों को विभिन्न रूपों का मेकअप का कार्य भीम सिंह कार्की द्वारा किया जा रहा है जिसमें कलाकार भव्य नजर आ रहे हैं । मिथलेश पांडे ,गिरीश भट्ट ,हीरा सिंह ,चंद्र प्रकाश साह ,गोधन सिंह के निर्देशन में बनाए दृश्य में कैलाश जोशी एवं राहुल जोशी द्वारा मधुर संगीत दिया गया। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी गिरीश जोशी ,मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बवाड़ी ,राजेंद्र बिष्ट ,बिमल साह , बिमल चौधरी सहित भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page