जिलाधिकारी की इस अभिनव पहल से होगा बेहतर भविष्य के लिए जेल के कैदियों में सुधार
नैनीताल -मंगलवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशानुसार सयुंक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन व महाप्रबंधक विपिन कुमार ने नैनीताल जेल में बंद कैदियों के लिए एक महीने का मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया है।
श्री विपिन कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में लगभग 25 प्रतिभागी रहेंगे जिसमें से ज्यादातर कैदी उत्तराखंड के हैं जबकि कुछ ही कैदी बाहर हैं। उन्होंने कहा की यह प्रशिक्षण संजीव भटनागर व विजय साह द्वारा जेल के प्रशासन की सुविधा अनुसार दोपहर 12 से 3 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण के द्वारान एक सिपाही मौजूद रहेगा। यह महत्वपूर्ण है कि सजा काटते समय, वे नए कौशल सीखें ताकि जेल की अवधि पूरी करने के बाद बाहर आने के बाद उन्हें बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा को मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण के द्वारान इनको अखबारों से बनाये जाने वाले लिफाफों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने कहा कि ऐसी सीखने की गतिविधियाँ कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। जिलाधिकारी की इस अभिनव पहल से कैदियों के साथ इनके घर वालों को भी एक सुअवसर प्रदान होगा साथ ही कैदियों को एक नई सीख मिलेगी। इस मौके पर जेल के जेलर रामपाल व भारती उपस्थित थे।