नैनीताल में हुई यह बैठक, जनपदों को कमर्शियल मोबाइल सर्विसेज पर आधारित 4जी और 5जी से जायेगा जोड़ा
नैनीताल- संचार मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के डायरेक्ट जनरल संयुक्त सचिव एसके अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल के सभागार में जनपद नैनीताल में कनेक्टिंग रूरल एरिया पर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क और आपदा प्रबन्धन विषय से सम्बन्धित विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के आपदा प्रबन्धन, जनपद की भगौलिक संरचना एवं आपदा के दौरान बचाव एवं सुरक्षा के विभिन्न कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
श्री केएस अग्रवाल ने कहा कि आपदा के दौरान आपस मंे समन्वय अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिले में आपदा के दौरान बेहतर कनेक्टविटी बनी रहे इसके लिए भारत सरकार द्वारा नई तकनीकी पर कार्य किया जा रहा है। जिसे की जनपदों को कॉर्मिशलय मोबाईल सर्विसेस पर आधारित 4जी और 5जी से जोड़ा जाये। जिसे शीघ्र ही भारत सरकार प्लान लेकर आ रही जिससे की बेहतरीन कनेक्टवीटी संचार व्यवस्था मिल जायेगी। उन्होंने कहा भारत सरकार ने पूरे देश में चिन्हित किये है जहॉ पर अभी तक किसी प्रकार की कनेक्टविटी नहीं है उन स्थानों पर एक साल के अन्तर्गत टावर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसी के साथ जिन स्थानों पर 2जी व 3जी कनेक्टविटी है प्रायः देखा जाता है पावर क्षमता कम होने के कारण उन स्थानों समन्वय ठीक ढंग से नहीं बन पाता है। उन स्थानों पर 4जी और 5जी की कनेक्टविटी की जायेगी। उन्होंने कहा कि भीड़ अत्याधिक होने के कारण भी कनेक्टविटी कम हो जाती है इसको लेकर भारत सरकार स्तर पर कार्य किया जा रहा है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक पंकज भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित, बीएसएनएल जीएम महेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपमा हृयांकी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास शर्मा के साथ सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।