CM पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना को सार्थक बनाए जाने हेतु DM नवनीत पांडे के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में लगातार किया जा रहे अभिनव प्रयास

ख़बर शेयर करें

जनपद चंपावत को आदर्श जनपद बनाए जाने की माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की परिकल्पना को सार्थक बनाए जाने हेतु जनपद चंपावत में जिलाधिकारी नवनीत पांडे के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अभिनव प्रयास किया जा रहे हैं। जिलाधिकारी श्री पांडे द्वारा जनपद में किए जा रहे अभिनव प्रयासो के क्रम में प्रदेश में पहली बार राजकीय विद्यालयों के छात्रों को विद्यालय लाने व ले जाने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जनपद के सीमांत क्षेत्र पंचेश्वर से लगे विभिन्न गांव के छात्र-छात्राओं को राजकीय इंटर कॉलेज विविल हेतु जिला खनन न्यास निधि से दो वाहनों का गुरुवार को उत्घाटन किया गया। इन वाहनों के माध्यम से दूर दराज के इलाकों के छात्रों को विद्यालय आने की सुविधा प्राप्त होगी। 10- 15 किलोमीटर पैदल चलने वाले बच्चों का समय बचेगा, जिससे वह अध्ययन में प्रयोग कर सकेंगे।वर्षा, गर्मी तथा सर्दी से बच्चों को सुरक्षा मिलेगी। पैदल दूरी के कारण जो बच्चे विशेषकर लड़कियां कक्षा 8 के बाद अथवा कक्षा 10 के बाद ड्रॉप आउट हो जाते हैं, वह अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे तथा विद्यालय दूर होने तथा पैदल चलने के कारण जो बच्चे अध्ययन हेतु अन्यत्र स्थान पर पलायन कर जाते हैं, वह पलायन नहीं करेंगे। जिससे कुछ हद तक पलायन पर भी रोक लगने की संभावना है।
इस अवसर पर जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी सहित मा0 जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अन्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page