78वें स्वतंत्रता दिवस पर युवा एकता मंच भवाली का समर्पण
हल्द्वानी – 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेरोजगार संघ व युवा एकता मंच भवाली के पवन रावत व कबीर साह ने हल्द्वानी मे वंदे मातरम् ग्रुप द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर एक बार फिर अपने समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया, पवन ने बताया की यह उनका आठवां रक्तदान था, जो स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ।
पवन व कबीर ने इस महत्वपूर्ण दिन को रक्तदान के माध्यम से देश सेवा और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया, उनका यह कदम अन्य युवाओं को प्रेरित करने के में सहायक होगा, स्थानीय युवाओ ने इस पहल की सराहना की और आगामी दिनों में भी रक्तदान अभियानों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया, मंच के अध्यक्ष कबीर साह ने कहा की रक्तदान के माध्यम से हमें यह सिखने को मिलता है कि व्यक्तिगत प्रयास भी बड़े सामाजिक परिवर्तनों का हिस्सा बन सकते हैं, इस अवसर पर, युवा मंच ने सभी को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करने और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाने का भी संकल्प लिया।
बताते चले की पवन रावत और कबीर साह ने बीते दिनों लाॅकडाउन के समय युवाओ को सामाजिक कार्यों से जोड़ने के लिए युवा एकता मंच की स्थापना की थी, जो की अब नैनीताल जनपद में विशेषकर भवाली में एक चर्चित संगठन बनकर उभरा हैं, इसके माध्यम से वह जरूरत के समय लोगो को रक्त उपलब्ध कराने और युवाओ की विभिन्न समस्याओ को जनपद व राज्य के जिम्मेदार अधिकारीयों तक पहुचाने का काम करते हैं।
वर्तमान मे वह युवाओ के लिए भवाली शहर में व्यवस्थित खेल मैदान की मांग को लेकर चर्चाओं में व लगातार छोटे-बड़े अधिकारियों से मुलाकात कर रहें हैं उनका कहना हैं की क्षेत्र में युवाओ की प्रतिभा को देखते हुए खेल मैदान की सख्त आवश्यकता हैं, खेल मैदान नही दिया जाता तो नगर स्थित पालिका मैदान में ही युवाओं को सभी सुविधाए उपलब्ध करायी जाए।