ऑल सेंट्स कॉलेज में दो दिवसीय ‘फेस्टिवल ऑफ मल्टिपल इंटेलिजेंस’ शिविर का हुआ समापन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में आज दिनांक 14.03.2023
में दिल्ली की प्राइमरी प्लस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा दो दिवसीय ‘फेस्टिवल ऑफ मल्टिपल इंटेलिजेंस’ शिविर का समापन किया गया।

एन ई पी 2020 मे उल्लेखित नीतियों व प्रसिद्ध मल्टीपल इंटेलिजेंस मॉडल का उपयोग करते हुए सभी छात्राओं को आकर्षक गतिविधियों के साथ अपने कौशल और प्रतिभा को निखारने का इस शिविर के माध्यम से अवसर प्राप्त हुआ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया सभी छात्राओं से शिविर मे सीखे गए ग़ुरों को रोजमर्रा के कार्यों मे उपयोग करने का अहवान किया व बताया कि किस प्रकार इस शिविर मे की गई गतिविधियां उनके सर्वांगीण विकास मे सहायक हैं।

कैंप मे जहाँ पहले दिन कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया था वहीं आज दूसरे दिन कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

शिविर मे ‘लर्निंग बाई डूइंग’ को ध्यान मे रखते हुए कई तरह के क्रियाकलापो से बच्चों को अपने अंदर की प्रतिभा को निखारने के गुर सिखाये गए।

आज का मुख्य आकर्षण न्यूज़रूम कैंप रहा। पंजाब केसरी व न्यूज़ 18 की एंकर कविता द्वारा संचालित इस कैंप मे छात्राओं ने न्यूज़ रिपोर्टिंग व प्रेसेनटिंग के गुर सीखे।

साथ ही ‘ऐरोबीक्स व डांस कैंप, अमृतसर एफ एम के आर जे राहुल द्वारा संचालित कैंप ग्रेविटि मेज़ विज्ञान कैंप 3 डी डूडलर आर्ट एंड क्राफ्ट कैंप पोट्टेरी मे हस्तशिल्प व उषा मशीन के सिलाई कैंप, सभी गतिविधियों को बच्चो ने खूब पसंद किया। ‘ड्रिप इरीगेशन’ कैंप मे बच्चे जहाँ आज के तकनीकी युग से रूबरू हुए और इस कैंप मे उन्होंने पानी के संरक्षण के महत्व को भी जाना वहीं ‘फ्लाइंग फॉक्स’ कैंप ने सभी बच्चों को उत्साह से भर दिया। साथ ही इस एक्विटी के माध्यम से बच्चों ने अपने डर का सामना करना भी सीखा।

इस दौरान ऑल सेंट्स की प्रधानाचार्या श्रीमती जरमाया, प्राइमरी प्लस मीडिया संस्था के संस्थापक श्री मनबीर बेदी के साथ ही उनकी 30 सदस्यीय टीम व ऑल सेंट्स की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

You cannot copy content of this page