कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बीएससी व एमएससी के साथ अन्य विषयों के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

ख़बर शेयर करें


कुमाऊँ विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर सत्र 2020 में सम्मिलित विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया जा रहा है M.Sc. HOME SCIENCE (TEXTILE AND APPAREL DESIGNING) THIRD SEMESTER 2020
B.Sc. FOOD TECHNOLOGY THIRD SEMESTER 2020,B.Sc. FOOD TECHNOLOGY FIFTH SEMESTER 2020, B.Voc. IN HOSPITALITY MANAGEMENT SEMESTER-THIRD 2020
M.Sc. (HOME SCIENCE) FOOD & NUTRITION THIRD SEMESTER 2020, M.Sc. (REMOTE SENSING AND GIS)-THIRD SEMESTER 2020
BACHELOR OF SCIENCE (INFORMATION TECHNOLOGY) THIRD SEMESTER 2020
B.SC. FORESTRY-FIFTH SEMESTER 2020
BA IN JOURNALISM AND MASS,COMMUNICATION (BJMC) THIRD SEMESTER 2020, BACHELOR OF JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION – FIFTH SEMESTER 2020,B.Voc.AUTOMOBILE TECHNOLOGY THIRD SEMESTER 2020
B.SC. FORESTRY-SEVENTH SEMESTER 2020 परीक्षाओं में सम्मिलित विद्यार्थियों के परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net के माध्यम से घोषित किये जा रहे हैं। बीए,बीएससी व एमएससी व अन्य विषय एवं सेमेस्टर से सम्बन्धित विद्यार्थी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net/student/Student में लॉग इन करने के पश्चात अपना अनुक्रमांक/पंजीकरण संख्या/ईमेल अथवा मोबाईल नम्बर एवं पासवर्ड के साथ अपने अंकाउण्ट
में लॉगिन कर अपने पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओ0टी0पी0 के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त परिसर/महाविद्यालयों के लॉगिन अकाउण्ट पर भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया जा रहा है। जो विद्यार्थी कतिपय कारणों से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं वे अपने परिसर/महाविद्यालय से सम्पर्क कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोका गया है।

1 thought on “कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बीएससी व एमएससी के साथ अन्य विषयों के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

Comments are closed.

You cannot copy content of this page