कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीएससी,बीकॉम व एमए के साथ योगा के विद्यार्थियों का परीक्षाफल किया घोषित
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2020 में पंजीकृत विद्यार्थियों का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर घोषित किया जा रहा है B.A. 3rd Year Annual, B.Com.3rd Year Annual, B.Com 2nd Semester, B.A. 2nd Semester, B.Sc. 2nd Semester, M.A. Hindi 4th Semester कक्षाओं में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर/महाविद्यालय/संस्थानों में पंजीकृत विद्यार्थी जिनके द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरा गया था, का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net के माध्यम से घोषित किये जा रहे हैं। उक्त विषय एवं सेमेस्टर से सम्बन्धित विद्यार्थी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट
www.kuntl.net/student/Student में लॉग इन करने के पश्चात अपना अनुक्रमांक/पंजीकरण संख्या/ईमेल
अथवा मोबाईल नम्बर एवं पासवर्ड के साथ अपने अंकाउण्ट में लॉगिन कर अपने पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त परिसर/महाविद्यालयों के गिन अकाउण्ट पर भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया जा रहा है। जो विद्यार्थी कतिपय कारणों से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं वे अपने परिसर/महाविद्यालय से सम्पर्क कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोका गया है।