वेदव्यास रमेश दास जी महाराज ने किया देवी भागवत की रोचक कथाओं का वर्णन
देवी भागवत की रोचक कथाओं का वर्णन। भवाली नथुवाखान खान के रूप सिंह धूरा में कोकिला मंदिर में चल रहे रहे देवी भागवत के आज वेदव्यास रमेश दास जी महाराज ने देवी भागवत की अत्यंत रोचक कथाओं का विस्तार से वर्णन किया उन्होंने सीता के जन्म और धनुष यज्ञ का वर्णन करते हुए कहा कि महामाया समय-समय पर अपने अद्भुत लीलाओं से जगत को मोह लेती है और विश्व के कल्याण के लिए सतत प्रयास रत रहती है देवी की प्रेरणा से ही इस देश के लिए सूक्ष्म जगत से बहुत कुछ काम होता है इसके बाद उन्होंने राजा बलि से वामन रूपी भगवान ने दान में तीनों लोक को प्राप्त करने का भी रोचक वर्णन बताए इस मौके पर स्वामी हरिदास त्यागी सीताराम महाराज स्वामी बिरजू दास पंडि पंडित बाला दत्त भट्ट ललित कांडपाल जी कौशल पांडे चंद्रशेखर सुयाल भारत पंत मोहन चंद भट्ट जी कैलाश तिवारी धीरज भट्ट धीरज भट्ट संगीत में पान सिंह कार्की विवेक जोशी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए भक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थै