कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान एस रावत ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ
नैनीताल :- आज दिन बुधवार 15 मई को कुविवि के देवदार सभागार में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ कुलपति प्रो० दीवान एस रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० दीवान एस रावत ने कहा कि अधिकांश लोग जागरूकता की कमी, समय के अभाव अथवा स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के कारण नियमित जांच एवं इलाज नहीं करा पाते हैं जिसका दुष्परिणाम काफी घातक होता है। लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सेंट्रल हॉस्पिटल , हल्द्वानी के सहयोग से लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा पेट, हृदय, मौसमी बीमारियों, शुगर, ब्लड प्रेशर तथा आंख, कान, गला, मुख संबंधित जांच कर उचित परामर्श दिया गया।