कुविवि के कुलपति प्रो० रावत ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, जानिए क्या दिए महत्वपूर्ण निर्देश

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की नई शिक्षा नीति से आच्छादित स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा गुरूवार, 17 अगस्त से आरंभ हुई। इस परीक्षा में 17 हजार विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने गुरूवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कक्ष में मौजूद निरीक्षकों से परीक्षा संबंधित जानकारी भी प्राप्त की एव आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं भी दी।

इस दौरान कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने परीक्षा केन्द्र अधीक्षक तथा परीक्षकों से परीक्षा व्यवस्था संबंधित फीडबैक लिया। परीक्षा व्यवस्था की शुचिता बनाए रखने तथा परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग को सख्ती से रोकने स्पष्ट दिशा-निर्देश कुलपति ने दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन नकल की कुप्रथा पर जीरो टोलरेंस नीति की अनुपालन कर रहा है। 

औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति ने पाया कि कुछ संकाय सदस्य अनुपस्थित हैं। कुलपति प्रो० रावत ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित संकाय सदस्यों से स्पष्टीकरण मांगने हेतु परिसर निदेशक एवं परीक्षा केन्द्र अधीक्षक को निर्देशित किया।

इस अवसर पर कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा ने बताया कि मा० कुलपति जी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नकल रहित परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। 

You cannot copy content of this page