श्री नंदा देवी महोत्सव 2021के समापन पर मां नंदा सुनंदा का डोला मंदिर परिसर में भ्रमण कर, दी भावभीनी विदाई
श्री नंदा देवी महोत्सव 2021के समापन पर मां नंदा सुनंदा का डोला मंदिर परिसर में भ्रमण किया गया तत्पश्चात मूर्ति विसर्जन संपन्न हुआ भक्त जनों एवम और राम सेवा समिति द्वारा इस प्रार्थना के साथ की सभी स्वस्थ रहे और सभी पर मां का आशीर्वाद बना रहे विदाई दी ।मूर्ति निर्माण में प्रयुक्त की जाने वाली सभी सामग्री इको फ्रेंडली होती है जो पूरी तरह से गलन शील होती है। रात्रि पूजन में डॉ.दीपक बिष्ट और डॉ. संतोष बिष्ट सप्तनिक शामिल हुए। विसर्जन से पूर्व की पूजा में डॉ.पंकज साह एवम प्रवीण साह सप्तनिक शामिल हुए।पंडित भगवती प्रसाद जोशी एवम पंडित घनश्याम प्रसाद जोशी द्वारा पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।सीधा प्रसारण में आज भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे नरेश चामियाल , हेमा कांडपाल , वंदना पांडे,पारस जोशी,सोनी जंतवाल ने अपनी प्रस्तुति से मंच को सुशोभित किया।सीधा प्रसारण कार्यक्रम में पूर्व विधायक आज श्री काशी सिंह ऐरी, डॉ.नारायण सिंह जंतवाल, पुष्पेश त्रिपाठी ,सदस्य कार्य परिषद कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल एडवोकेट प्रकाश पांडे,के सिंह बाबा के पुत्र कुंवर रूद्र नारायण सिंह,हरीश राणा ने अपने विचार रखे।श्रीमती गुंजन जोशी ने भी मां की स्तुति में भजन पेश किया।सीधा प्रसारण में प्रो.ललित तिवारी,श्री नवीन पांडे और मीनाक्षी कीर्ति शामिल रहे । संगीत में राहुल जोशी ,पारस जोशी,वीरेंद्र और विनोद जोशी ने सहयोग प्रदान किया। लतिका जलाल ने ऑर्गेनिक बेस्ट पर और हिमाशु जोशी ने नंदा राजजात यात्रा पर विस्तृत चर्चा की । अल्मोडा से आएं छोलिया दल ने झील में पैंडल के माध्यम द्वारा आकर्षक छोलिया नृत्य कर सबका मन मोह लिया । समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना कुमाऊं विश्विद्यालय ,नैनीताल डॉ .विजय कुमार द्वारा सीधा प्रसारण के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला , मां नंदा सुनंदा के डोले को भक्त जनों के दर्शनार्थ मंदिर परिसर में भैरव मंदिर के समीप रखा गया।सीधा प्रसारण के माध्यम से पारस जोशी ,कैलाश जोशी और सोनी जंतवाल ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए। पूर्व अध्यक्ष गिरीश जोशी,मुकेश जोशी ने अपनी शुभकामनाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से दी ,सीधा प्रसारण कार्यक्रम में पुष्कर बोरा ने पहाड़ी गीत प्रस्तुत किया,श्री कार्की जी को राम सेवक सभा द्वारा सम्मानित किया गया। मूर्ति विसर्जन के साथ ही 119वे नंदन देवी महोत्सव का समापन हुआ ,श्री राम सेवक सभा ने जिला प्रशासन का, नगर पालिका परिषद का ,सभी श्रद्धालुओं का प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया।