राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ और रैली की आयोजित

ख़बर शेयर करें



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड शासन, जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल और उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे ने महाविद्यालय में मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ कार्यक्रम के तहत प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ और संकल्प दिलाई गई। चीफ प्रॉक्टर डॉ.राजेंद्र कुमार सनवाल ने मतदान के महत्व के साथ उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए युवा मतदाता छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। कैम्पस एम्बेसडर डॉ.गीता तिवारी पाण्डे ने छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय जनता से 14 फरवरी 2022 को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपने स्तर से कोरोना कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से भी अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पान्डे के द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वरचित कविता, स्लोगन, पोस्टर, चार्ट आदि बनाकर विभिन्न गांवों में रैली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ.नीलम कनवाल, डॉ.मनोज कुमार जोशी, डॉ.रवीश त्रिपाठी, डॉ.कमला पान्डे, डॉ.सुनील पंत, भुवन चंद्र सनवाल, हिमांशु जोशी, हरीश जोशी, दीपक फुलारा, बीना सनवाल, भावना दुम्का, हेमा जीना, राकेश कुमार, गणेश जोशी, जयपाल, उमाशंकर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी, रोवर्स एंड रेंजर्स आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page