आध्यात्मिक- माँ नंदा देवी महोत्सव में इस बार क्या रहेगा खास- महासचिव जगदीश बवाड़ी दी विस्तृत जानकारी ?
नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में इस वर्ष 1 से 7 सितंबर तक माँ नन्दा महोत्सव बहुत ही भव्य और शानदार रूप से आयोजित होने जा रहा है। कई वर्षों से मेले के आयोजन में महिलाओं की अहम भूमिका रही है लेकिन इस वर्ष महिलाओं की सहभागिता को और भी बड़ा दिया गया है इस मेले लगभग 40 से 50 से अधिक महिलाएं वॉलिंटियर्स के रुप में अपना सहयोग देने के साथ माँ नंदा-सुनन्दा के डोला भ्रमण में भी महिलाओं की सहभागिता रहेगी। मां नंदा देवी महोत्सव मेले का आयोजन कर रही श्री राम सेवक सभा ने इस बार एक सराहनीय पहल करते हुवे हर घर माँ का संकल्प लिया है जिसके तहत नैनीताल के हर घर में माँ के कलेंडर को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि हर घर माँ के तहत लगभग 70 फीसदी से अधिक घरों तक कलेंडर पहुंचा दिये गये हैं। महासचिव व सभा के सदस्यों ने पत्रकारों से रूबरू होते हुवे 1 सितंबर से प्रारम्भ होने महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं में खास उत्साह दिख रहा है इसलिये सभा की तरफ से महोत्सव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सात दिनों तक चलने वाले भव्य महोत्सव में गीत-संगीत के साथ ही बच्चों के लिये भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम रखे गये हैं जिसमें स्कूली बच्चों को संस्कृति से रुबरु कराने के लिये पहाड़ी गीतों व ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा इसके अलावा नयना देवी मंदिर प्रांगण में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या आयोजित की जायेगी जिसका श्रद्धालु आनंद ले सकेंगे। श्री माँ नन्दा देवी महोत्सव आयोजक श्री राम सेवक सभा नैनीताल सभा की तरफ से सभी सदस्यों का ड्यूटी का चार्ट भी तैयार कर दिया है जिसमें मीडिया जिम्मेदारी प्रोफेसर ललित तिवारी को सौंपी गई है। महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया 1 सितम्बर को महोत्सव का शुभारम्भ होना है जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के अलावा प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी नंदा देवी महोत्सव में शामिल होने की उम्मीद है।