(काम की खबर)- छात्र-छात्राओं के बैंक खाता आधार से जोड़ना हैं जरुरी नहीं तो रुक सकती हैं आप की छात्रवृत्ति, पढ़िए पूरी खबर
वित्तीय वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर और पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऐसे छात्र-छात्राएं, जिनका एन०एस०पी० पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र जिला स्तर से सत्यापित किया गया है, लेकिन उन छात्र – छात्राओं के बैंक खाता आधार से जुड़ा (aadhar seeded) ना होने के कारण भारत सरकार स्तर से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पा रहा है। उनको सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति के भुगतान हेतु डाक विभाग, भारत सरकार के मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्र के वृहद नेटवर्क को दृष्टिगत रखते हुए इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक (IPPB) में खाते खुलवाने के लिए उपलब्ध विकल्प के प्रयोग करने का परामर्श दिया गया है। इसी क्रम जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर धिल्डियाल ने बताया कि उक्त छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु समाज कल्याण विभाग, नैनीताल एवं इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक (IPPB) नैनीताल के द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक (IPPB) में खाते खुलवाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 23 जुलाई को डी.एस.बी. कैम्पस नैनीताल,25 जुलाई को राजकीय पी.जी. कालेज रामनगर और 27 जुलाई को एम.बी.पी.जी कालेज हल्द्वानी में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक उक्त तिथियों को शिविर में उपस्थित होकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के तहत अपना नया aadhar seeded बैंक खाता खुला सकते हैं। बताया कि संबंधित छात्र-छात्राओं को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।