नैनीताल विधानसभा से कांग्रेस के युवा/कर्मठ/जुझारू प्रत्याशी संजीव आर्य ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर कहा कि शेष कार्यो को पूरा करना, रहेगी मेरी प्राथमिकता
नैनीताल विधानसभा से कांग्रेस के युवा/कर्मठ/जुझारू प्रत्याशी संजीव आर्य ने सोमवार को नैनीताल में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और उन्होंने कहा कि सोमवार को मैंने नामांकन पत्र प्राप्त कर लिया है जिसे मैं मंगलवार को दाखिल भी करूँगा। संजीव आर्य का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य से होने जा रहा है। 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा से संजीव आर्य व कांग्रेस से सरिता आर्य का मुकाबला हुआ था। वही इस बार भी उम्मीदवार वही है लेकिन पार्टियां उसके विपरीत है। चुनावी कार्यालय उद्घाटन के पश्चात श्री आर्य ने कहा की आप सभी के स्नहे व आशीर्वाद से मुझे पर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है जिससे मैं हमेशा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और जो कार्य अब तक शेष रह गए हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करूंगा। प्रत्येक जनता की हर समस्या का समाधान निकालने के लिए हर संभव प्रायस करूँगा। 58 विधानसभा अनुसूचित जाति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नैनीताल के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय कार्यालय में जाकर आज दिन सोमवार 24 जनवरी को कुल 02 प्रत्याशियों ने नाामांकन पत्र प्राप्त किया। जिसमें श्री भुवन चंद्र पुत्र स्वर्गीय श्री चनी राम निवासी ग्राम डोनी तल्ली पोस्ट ऑफिस पहाड़पानी तहसील धारी नैनीताल ने स्वंय खुद के लिये खरीदा व दूसरा नामांकन श्री रवि बिष्ट पुत्र श्री नारायण सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बल्दियाखान दिया खान पोस्ट ऑफिस पटवाडांगर नैनीताल ने श्री संजीव आर्य पुत्र श्री यशपाल आर्य निवासी छड़ियाल सुयाल मानपुर पश्चिम हल्द्वानी नैनीताल प्रतिनिधि के तौर पर नामांकन पत्र खरीद किया।