भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना व बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग भाषा के तहत 14 विद्यालय को स्वच्छता अवार्ड से DM द्वारा किया गया सम्मानित


भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना व बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग (समावेशित शिक्षा अंतर्गत संकेत) भाषा के तहत स्कूलों को स्वच्छता अवार्ड देने हेतु जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में जिले के कुल 14 विद्यालय (8 ओवरऑल व 6 अन्य श्रेणी में) को स्वच्छता अवार्ड से जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी कहा किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक शिक्षक की अहम भूमिका रहती है। अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे तो वे भी आगे जाकर एक अच्छे व शिक्षित समाज का निर्माण करेंगे। शिक्षा के साथ स्वच्छता के प्रति जो कार्य स्कूलों में किए जा रहे हैं, वो अपने आप में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि सभी अपने स्कूल प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाएं, ताकि स्कूल को साफ-सुथरा रखना बच्चों के लिए आदत बन जाए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया विद्यालयों में स्वच्छता पर ध्यान दिए जाने को लेकर स्कूलों में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना शुरू की हुई है।
जनपद में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2022 का वितरण किया गया। जिसमें जनपद के 8 विद्यालयों केंद्रीय विद्यालय 5th बी0ए एसएसबी चंपावत, केंद्रीय विद्यालय बनबसा (एनएचपीसी), केंद्र विद्यालय लोहाघाट, जी0यू0पी0एस एम0जी टनकपुर, केंद्र विद्यालय बनबसा (कैंट), जी0पी0एस दयुरी कठोल, जी0पी0एस बघेला, जीआईसी मंडलक को ओवरऑल श्रेणी में और 6 विद्यालयों जी0पी0एस0 बघेला, केन्द्र विद्यालय लोहाघाट, जी0जी0आए0सी काकड़, जी0आई0सी0 मंडलक, केंद्र विद्यालय बनबसा (कैंट) को विभिन्न श्रेणी में स्वछता स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए पुरुस्कृत किया गया।
उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार कोरोनावायरस में बेहतरीन तैयारी व जिम्मेदारी शुद्ध पेयजल व्यवस्था बेहतरीन शौचालय व्यवस्था हेतु प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जवाहर नवोदय विद्यायल के प्राचार्य, केंद्र विद्यालय समेत जनपद के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता व अध्यापकगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।